Monday, March 14

कार्लोस स्लिम दुनिया में सबसे अमीर

फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के सबसे रईस लोगों की नई सूची जारी की. मेक्सिको के उद्योगपति कार्लोस स्लिम दूसरी बार बने सबसे रईस. बिल गेट्स दूसरे नंबर पर. 74 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ कार्लोस स्लिम लगातार दूसरी बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी घोषित किए गए. स्लिम की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 20.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. बिल गेट्स 56 अरब डॉलर के साथ रहे दूसरे नंबर पर हैं. उनके बाद हैं 50 अरब डॉलर के साथ वॉलमार्ट सूपरमार्केट के मालिक वॉरन बफेट. इस सूची के सभी 1,210 अरबपतियों की सम्पत्ति का जोड़ 4.5 हजार अरब डॉलर है. पिछले साल यह राशि 3.6 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स ने इस साल अपनी सूची में 199 और नाम जोड़े हैं और इसमें 89 महिलाओं के नाम शामिल हैं. सूची में 66 वर्षों के साथ अमेरिकी अरबपतियों की औसतन उम्र सबसे ज्यादा है. दुनिया के सबसे बूढ़े अरबपति स्विटजरलैंड के 100 वर्षीय वाल्टर हेफनर हैं. दुनिया के सबसे रईस लोगों में सबसे ज्यादा अमेरिकी हैं. सूची में अमेरिका के 413, एशिया के 332, यूरोप के 300 और मध्य पूर्व और अफ्रीका के 89 लोगों के नाम हैं. गौरतलब है कि एशिया में यूरोप से ज्यादा रईस मौजूद हैं. फोर्ब्स की वरिष्ठ सम्पादक लुइजा क्रॉल ने कहा, "ऐसे पहली बार हुआ है कि एशिया में यूरोप से ज्यादा रईस हैं. चीन ने इस बार बाजी मार ली." पिछले साल की तुलना में चीन में रईसों की संख्या 69 से 115, हांगकांग में 25 से 36 और भारत में 49 से 55 हो गई है.

No comments: