Saturday, February 19

विश्व कप क्रिकेट और मास्टर ब्लास्टर

सबको पता है कि भारतीय उपमहाद्वीप में हो रहे इस विश्व कप को जीतने का ख़्वाब कितने दिनों से देखा जा रहा है. भारतीय टीम इस समय ज़बरदस्त फ़ॉर्म में है और बेहतरीन प्रदर्शन के दौर में.

मुझे याद है कि कैसे मीडिया में सचिन के संन्यास की कहानी लिख दी गई थी. लेकिन बुरे विश्व कप प्रदर्शन के कुछ ही दिनों बाद सारी आलोचनाओं पर चुप्पी साधते हुए ये मास्टर ब्लास्टर नेट्स पर पसीना बहाने पहुँच चुका था.

अब ये बताने की भी आवश्यकता नहीं कि सचिन ने 2007 के बाद एक दिवसीय क्रिकेट कितने इतिहास रचे हैं.

सचिन तेंदुलकर के नाम आज बल्लेबाज़ी का लगभग सारा रिकॉर्ड है. उन्होंने 444 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेल कर कुल 17629 रन बनाए हैं. वनडे में एकमात्र दोहरा शतक लगाने वाले वे अकेले बल्लेबाज़ हैं. 46 शतक और 93 अर्धशतक उनकी महान बल्लेबाज़ी का सबूत है.

लेकिन इस महान खिलाड़ी की विश्व कप जीतने की ख़्वाहिश अभी तक पूरी नहीं हो सकी है. हालांकि उनके रहते भारत फ़ाइनल में भी पहुँचा है और वे विश्व कप में भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.तेंदुलकर के बल्ले पर होंगी सबकी नज़रें. भारतीय उनका 50 शतक विश्व कप में देखना चाहेंगे. ये सब उसी समय मुमकिन है जब तेंदुलकर का बल्ला 1996 और 2003 की तरह बोले.

महेंद्र सिंह धोनी और कंपनी विश्व कप जीतने और ट्रॉफ़ी उठाने के बाद उसे महान सचिन तेंदुलकर को समर्पित करेगी/

My Best wishes to Indian Players..

No comments: