आज तुम यहाँ नहीं हो
कल शायद मैं न हूँ
दो पल की जो थी मुलाकात
वो साथ
तुम याद तो रखोगे ना
माना लंबा है सफर
और मोड़ हमारे बदलेंगे
पर उस मोड़ की मिटटी
वो खुशबू
तुम याद तो रखोगे ना
शायद मैं कभी आगे निकल जाऊं
हो जाऊं अपने रास्ते से जुदा
मेरा नाम लेकर पुकार लेना मुझे
मेरा नाम
तुम याद तो रखोगे ना
भूली जा सकती है दुनिया
नहीं भूलते दोस्त
तेरी हर अदा याद रहेगी मुझे
मेरी सूरत
तुम याद तो रखोगे ना
1 comment:
yaar mai aapse mila to nahi.. par bina mile bhi hum aapko nahi bhulenge..Super blog
Post a Comment