Monday, April 4

संन्‍यास की बात तक नहीं करना चाहते सचिन तेंदुलकर


सचिन तेंदुलकर के करोड़ों प्रशंसक जो इस बात की चिंता कर रहे हैं, कि विश्‍व कप जीतने के बाद अब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर क्रिकेट छोड़ देंगे, तो वे चिंता छोड़ दें। क्‍योंकि फिलहाल सचिन संन्‍यास की बात तक नहीं करना चाहते हैं। सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान जब मीडिया ने उनसे रिटायरमेंट पर सवाल पूछा तो सचिन ने कहा, "अभी संन्‍यास की बात नहीं करना चाहता। मैं फिलहाल अपनी जीत के इस लम्‍हे को पूरी तरह एन्‍ज्‍वॉय करना चाहता हूं।"

सचिन ने आगे कहा कि विश्‍वकप से पहले भी वे अपने खेल को पूरी तरह एंज्‍वॉय करते रहे हैं और अब भी करते रहेंगे। सचिन ने कहा, "मैं फिलहाल संन्‍यास के बारे में सोच नहीं रहा हूं। मैं अपने खेल को भरपूर एंज्‍वॉय करना चाहता हूं और जब तक हो सकेगा वो क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।"
इससे पहले जब सचिन अपने घर पहुंचे तो मोहल्‍ले व घर पर उनका घर पर भव्‍य स्‍वागत हुआ। उनकी पत्‍नी व मां ने उनकी आरती उतारी। उसके बाद सचिन सीधे पूजा घर में गये और गणपति भगवान के सामने मत्‍था टेका। इस दौरान बधाईयां देने के लिए मोहल्‍ले वालों का तांता लगा हुआ था।

No comments: