कभी देखा है बूंदों को.
घर की छत से टपकते हुए
एक दुसरे से होड़ लगाते
खुद तो बड़ा साबित करने के लिए लड़ते हुए |
इंसान भी कुछ ऐसे ही होते हैं
साथ साथ रहते हुए, हँसते हुए
एक दुसरे से होड़ लगाते
खुद तो बड़ा साबित करने के लिए लड़ते हुए |
पर जरा उन बूंदों को ध्यान से तो देखो
चाहे कितना भी लड़ लें, झगड़ लें
जमीं पर आ कर फिर हिल मिल जाती हैं
हँसते हुए मुस्कुराते हुए |
क्या हम इंसान ऐसे नहीं हो सकते
क्यों नहीं रह सकते हम
सबसे हिल मिल के
हँसते हुए मुस्कुराते हुए |
Saturday, June 12
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं मैं |
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं..
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई
निभाता है..
दुश्मनों को भी अपना दोस्त
बनाना चाहता हूं, मैं..
जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो
क्या नया किया..
साथ मे हर किसी के पंख
फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..
वोह सोचते हैं कि मैं अकेला
हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना
बताना चाह्ता हूं..
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी
है.. कबूल करना..
मुस्कुराते हुए ही तेरे पास
आना चाह्ता हूं, मैं..
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं..
दोस्तॊं से दोस्ती तो हर कोई
निभाता है..
दुश्मनों को भी अपना दोस्त
बनाना चाहता हूं, मैं..
जो हम उडे ऊचाई पे अकेले, तो
क्या नया किया..
साथ मे हर किसी के पंख
फ़ैलाना चाह्ता हूं, मैं..
वोह सोचते हैं कि मैं अकेला
हूं उन्के बिना..
तन्हाई साथ है मेरे, इतना
बताना चाह्ता हूं..
ए खुदा, तमन्ना बस इतनी सी
है.. कबूल करना..
मुस्कुराते हुए ही तेरे पास
आना चाह्ता हूं, मैं..
एक ऐसा गीत गाना चाह्ता हूं, मैं..
खुशी हो या गम, बस
मुस्कुराना चाह्ता हूं, मैं
SET ME FREE!!!
For a day
Just let me be free
For a day
Just let me be me
For a day
Just let me rise above religion
For a day
Just let the child go free
For a day
Just let the borders blur
For a day
Just let the nation be free
For a day
Just let the shackles of caste loosen
For a day
Just let the human in me be
For a day
Just let me be free
For a day
Just let me be me
Just let me be free
For a day
Just let me be me
For a day
Just let me rise above religion
For a day
Just let the child go free
For a day
Just let the borders blur
For a day
Just let the nation be free
For a day
Just let the shackles of caste loosen
For a day
Just let the human in me be
For a day
Just let me be free
For a day
Just let me be me
कभी माँग कर देखो आसमान मुझसे,
कभी माँग कर देखो आसमान मुझसे,
तोहफ़े मे पाओगे ख्वाबों की उढ़ान मुझसे,
तेरे आँखों की चांदनी मे अपना आशियाँ बना लूँगा,
जो चाहोगे उस चांद पर बनवाना एक मकान मुझसे।
जो माँगना है तो माँग लो आज तमाम सितारे,
कि मेरे होंठो से तेरे होंठो पे बिखर जायेंगे सारे,
और जो चाहो,तो परी,अप्सरा,या रानी बना दूँ,
मेरे दिल की सल्तनत तुम्हारी है,
जब कहो,महारानी बना दूँ !!
हसरत हो तो एक कविता भर से बना दूँ
तुमको इस जहाँ भर मे सबसे खूबसूरत,
बस ज़रा कहो तो क्या है तुम्हारी ज़रूरत!!
कि हवा का रूख बदलना कौन सा मुश्किल है,
की साँसों को साँसों से टकराने तो दो,और ज़मीं पे स्वर्ग का उतरना है मुमकिन,
कि हमे ज़रा अपने करीब आने तो दो!!
ये साँस तुम्हारी अमानत है,तुमको सौंप दूँगा,
अगर मेरी जान माँग लो मेरी जान मुझसे,
कभी माँग कर देखो आसमान मुझसे .....
तोहफ़े मे पाओगे ख्वाबों की उढ़ान मुझसे,
तेरे आँखों की चांदनी मे अपना आशियाँ बना लूँगा,
जो चाहोगे उस चांद पर बनवाना एक मकान मुझसे।
जो माँगना है तो माँग लो आज तमाम सितारे,
कि मेरे होंठो से तेरे होंठो पे बिखर जायेंगे सारे,
और जो चाहो,तो परी,अप्सरा,या रानी बना दूँ,
मेरे दिल की सल्तनत तुम्हारी है,
जब कहो,महारानी बना दूँ !!
हसरत हो तो एक कविता भर से बना दूँ
तुमको इस जहाँ भर मे सबसे खूबसूरत,
बस ज़रा कहो तो क्या है तुम्हारी ज़रूरत!!
कि हवा का रूख बदलना कौन सा मुश्किल है,
की साँसों को साँसों से टकराने तो दो,और ज़मीं पे स्वर्ग का उतरना है मुमकिन,
कि हमे ज़रा अपने करीब आने तो दो!!
ये साँस तुम्हारी अमानत है,तुमको सौंप दूँगा,
अगर मेरी जान माँग लो मेरी जान मुझसे,
कभी माँग कर देखो आसमान मुझसे .....
Subscribe to:
Posts (Atom)